प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीज गांधी परिवार के बेहद विश्वासपात्र माने जाते थे. चुनाव जीत कर 5 बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की ऑस्कर फर्नांडीस के निधन से मैं दुखी हूं. इस घड़ी में मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. सोनिया गांधी ने कहा ऑस्कर फर्नांडीस समर्पित संगठन निर्माता थे. प्रियंका गांधी ने कहा यह मेरी निजी और परिवारिक छति है. राहुल गांधी ने कहा यह मेरी निजी क्षति है, वह पार्टी में हमेशा कई लोगों के मार्गदर्शक रहे हैं. उनकी हमेशा कमी महसूस होगी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा वह कर्नाटक के सबसे कद्दावर नेता बने और उन्होंने पार्टी में हमेशा निर्णय में पार्टी की मदद की. वहीं बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सुलभ ने कहा ऑस्कर फर्नांडीस अपना पूरा जीवन में हमेशा अनुशासित कार्यकर्ता की तरह रहे. कांग्रेस पार्टी के एक बेहतर योद्धा थे. रणदीप सुरजेवाला ने कहा ऑस्कर साहब एक बेहतर मार्गदर्शक और संगठन निर्माता थे.