कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बख्तियारपुर का नाम नीतीश नगर बदलने की बात पर वह भड़क उठे मुख्यमंत्री नीतीश । मुख्यमंत्री नीतीश ने इस विषय पर ही विराम लगा दिया.पटना में जनता दरबार में मीडियाकर्मियों ने नीतीश कुमार से बख्तियारपुर का नाम बदलने को लेकर सवाल किया था। इसे लेकर उन्होंने कहा, क्या बात करते हो, नाम काहे बदलेगा, मेरे जन्म स्थान का नाम बख्तियारपुर है, उसका नाम क्यों बदलेगा। लोग बख्तियारपुर के बारे में बिना मतलब की बात करते हैं। ये सब फालतू बात है.भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा था कि जैसे इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया, उसी तरह से बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर किया जाना चाहिए.नाम बदलने की बात पर वह भड़क उठे। सोमवार को पटना में जनता दरबार में पत्रकारों ने नीतीश कुमार से बख्तियारपुर का नाम बदलने को लेकर सवाल किया था। इसे लेकर उन्होंने कहा, क्या बात करते हो, नाम काहे बदलेगा, मेरे जन्म स्थान का नाम बख्तियारपुर है, उसका नाम क्यों बदलेगा। लोग बख्तियारपुर के बारे में बिना मतलब की बात करते हैं। ये सब फालतू बात है. मुख्यमंत्री ने कहा नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार करवा रहा हूं, यह एक ऐतिहासिक कार्य होगा.मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना महामारी के तीसरे लहर को लेकर बिहार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग पूरी सजगता से काम कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा बिहार में 6 कौन से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन मेगा टीकाकरण अभियान चलेगा.