लुधियाना, मनोज / निखिल : दिनों दिन वार्ड नंबर 28 के ढंडारी खुर्द इलाके में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बदतर होती जा रही है। जिसके बाद मंगलवार को इलाका पार्षद परमजीत टोना गरचा ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर नगर निगम जोन बी का घेराव कर प्रदर्शन की अगुवाई किया। वार्ड 28 के पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने बताया जब नगर निगम में धरना देते हैं, तो यहां पर मीठी गोली देकर अफसर वापिस भेज देते है। अगर ऐसा किया गया तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। वही इलाके के लोग नगर निगम गेट के सामने ही खड़े रहे। उनका आरोप था की यह सिलसिला लगभग साढे तीन सालों से चल रहा है। इससे इलाके के लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। अब हालात यह हो चुका है की इलाके के चारों तरफ सीवरेज का गंदा पानी सड़कों में गलियों में तब्दील हो चुकी है अगर इलाके के लोगों ने टैक्स जमा किया है तो नगर निगम का फर्ज बनता है की इलाके का हल करवाया जाए लेकिन सुबह 11:00 बजे से प्रदर्शन शुरू किया और 1:00 बजे तक प्रदर्शन किया। कमिश्नर मौके पर नहीं पहुंचे किसी तरह कमीशनर अपने भागने की कोशिश करने में लगे रहे। लेकिन इलाके के लोगों ने कमिश्नर की गाड़ी रोक ली इसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इलाके के लोगों का आरोप है कि जब कमिश्नर को नीचे इलाके के लोगों के सामने बुलाया गया तो वह नहीं पहुंचे इसके बाद कमिश्नर के कर्मचारियों ने इलाका पार्षद को किसी तरह मना कर उनके दफ्तर ले गए।
जब दफ्तर जाने लगे इस दौरान जोनल कमिश्नर के कुछ अधिकारियों ने इलाके के लोगों को रोकना शुरू कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी इलाके के लोगों ने किसी की भी नहीं सुनी। कमिश्नर ने इलाका पार्षद टोना गरचा को आश्वासन दिया की इलाके में जो भी समस्या है उसको 10 दिनों के अंदर सही करवा दिया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं। इलाका पार्षद का आरोप था कि जब तक आप इलाके में जाकर जायजा नहीं लेंगे तब तक इलाके का कोई हल नहीं होगा। इसके बाद निगम कमिश्नर ने पार्षद को आश्वासन दिया दो या तीन दिनों में इलाके में जायजा लेने पहुंचेंगे। इसके बाद जो भी समस्या है इलाके की उसको जल्द से जल्द सही करवाया जाएगा। इस दौरान इलाका पार्षद ने बताया कि अगर अगले 10 दिनों के अंदर इलाके सफाई का काम शुरू नहीं हुआ तो वह एमएलए के साथ नगर निगम जोंन बी में इलाका के लोगों के साथ मिलकर नगर निगम जोन बी का घेराव करेंगे। नगर निगम जोन बी को ताला लगाया जायेगा। इस मौके पर अवतार सिंह, राम सिंह, अवधेश यादव, सूरज कुमार, गुरमीत सिंह, आदि मौजूद रहे।