लुधियाना, निखिल दुबे : शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं के देहांत के पश्चात आज जामा मस्जिद में हुए साधारण व प्रभावशाली समारोह के दौरान शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं की वसीयत के अनुसार उनके बड़े बेटे मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवीं की दस्तारबंदी कर पंजाब का शाही इमाम बनाया गया। नवनियुक्त शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवीं की दस्तारबंदी के मौके पर भारत के चीफ इमाम मौलाना मुहम्मद उमैर इलियासी, पीर जी हुसैन अहमद बूढिया, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबडिय़ा, विधायक कुलदीप सिंह वैद्द, विधायक बलविन्द्र सिंह बैंस, विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, मेयर बलकार सिंह संधू व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी ममता आशू सहित कई धार्मिक व समाजिक नेता मौजूद थे। इस मौके नवनियुक्त इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवीं ने कहा कि वे अपने पिता मरहूम मौलाना हबीब उर रहमानी सानी लुधियानवीं के अधूरे कामों को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगाऊंगा। उन्होनें कहा कि अलग-अलग धर्मो का सम्मान करते हुए वह समाज, राज्यों व देश की अमन शांति के लिए हर एक को साथ लेकर चलेगें। उन्होनें कहा कि शाही इमाम साहिब के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए मुस्लिम भाईचारे की मुश्किलों की ओर विशेष ध्यान देंगे।
इससे पहले हुए दस्तारबंदी समारोह के दौरान भारत के चीफ इमाम मौलाना उमैर इलियासी ने मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवीं को शाही इमाम पंजाब नियुक्त करते हुए कहा कि जिस तरह मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं ने सभी धर्मो व सभी वर्गो और सारे भाईचारे के साथ मिल कर इंसानियत का पैगाम विश्वभर में दिया है उसी तरह मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवीं भी उनके बताए गए रास्ते पर चल कर देश, समाज व कौम की सेवा करेगें।