प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 20वीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी में भारत सुधार रहा है. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में माफिया सरकार चलाते थे. आज थरथर कापते है, पता नहीं कहां पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अलीगढ़ का ताला लगाकर लोग सुरक्षित महसूस करते थे अब अलीगढ़ में बने हथियार देश की सुरक्षा करेंगे .राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के जीवन से हमें अदम्य इच्छाशक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली जीवटता आज भी हमें सीखने को मिलती है.आज स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की अनुपस्थिति बहुत ज्यादा महसूस कर रहा हूं. आज कल्याण सिंह जी हमारे साथ होते तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस सेक्टर में बन रही अलीगढ़ की पहचान को देखकर बहुत खुश हुए होते.कल तक जो अलीगढ़ तालों के जरिए घरों, दुकानों की रक्षा करता था. 21वीं सदी में हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने का काम करेगाआज अलीगढ़ के.पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है. राधाष्टमी है, जो आज के दिन को और भी धन्य बनाता है. बृज भूमि के कण-कण में राधा ही राधा हैंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी का संबोधन हुआ.