कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / झारखण्ड के पूर्व विधायक खीरू महतो को झारखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. नीतीश कुमार के काम का संदेश उनको झारखंड के किस लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गई. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उनका मनोनयन किया. वहीं दूसरी तरफ गुलाब महतो को झारखंड का उपाध्यक्ष बनाया गया. गुलाब महतो को झारखंड में विस्थापितों की लड़ाई लड़ने का आदेश दिया गया. दिल्ली में ललन सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की. और सभी का निर्देश दिया कि नीतीश कुमार के कामों को देश एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाएं. ललन सिंह ने कहा की लखनऊ में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. खिरू महतो तो एक जुझारू नेता माने जाते हैं. गुलाब महतो और खीरू महतो मिलकर जेडीयू को झारखंड में मजबूत करेंगे.