प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / तालिबान ने अंतरिम सरकार में किसी महिला को शामिल नहीं किया, तालिबानी प्रवक्ता ने कहा महिलाओं का काम से बच्चा पैदा करना. महिलाओं के खेलने पर लगा दिया पाबंदी. तालिबानियों का कहना है महिलाएं ऐसा कोई काम नहीं कर सकती उनका सर्दी प्रदर्शित होता हो. क्रिकेट सहित सभी गेम पर पाबंदी रहेगी. अफगानिस्तान की महिलाएं साहस का परिचय देते हुए छोटे-मोटे प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उसका कोई फलाफल नहीं निकल रहा है. अफगानिस्तान के महिलाओं का मांग है कि बराबरी का दर्जा दिया जाए, पढ़ाई करने दी जाए. सरकार में भागीदारी बने. लेकिन तालिबान ने साफ संकेत दिया है महिलाएं ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिसमें उनका चेहरा और शरीर का कोई भी अंग प्रदर्शित हो. महिलाओं के चेहरे पर कालिख पोतना शुरू कर दिया गया है. सरकारी रेडियो और टीवी पर इस्लामिक संदेश का प्रसारण शुरू हो गया है. तालिबान ने अफगानिस्तान के नवीन को देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है. जबकि अफगानिस्तान की वित्तीय हालत भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. आम नागरिक सरकार के कड़े नियमों के कारण डरे हुए हैं. इसका असर सीधे उनके व्यवसाय पर पड़ रहा है. निजी कंपनियां पूरी तरह संचालित नहीं हो रही है.