पटना :कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / डीएसपी से आरा एसपी बने निलंबित राकेश दुबे ने कई करोड़ की अवैध संपत्ति अपने पद का दुरुपयोग कर अर्जित किया. कभी बिहार सरकार के तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी माने जाते थे राकेश दुबे. राकेश दुबे पर हुए छापामारी से कई पुलिस पदाधिकारी अचंभित है.पटना में दो जगह आनंदपुरी और अभियंता नगर स्थित फ्लैट और मकान में छापेमारी की गई. वहीं झारखंड के जसीडीह स्थित सचिंद्र रेजिडेंसी एवं उनके पैतृक गांव सिमरिया में छापेमारी की गई. निलंबित आईपीएस अधिकारी के विभिन्न बिल्डर से व्यवसायिक संबंध होने के साक्ष्य मिले हैं. आज की तलाशी में पाया गया कि इन्होंने ख्याति कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में 25 लाख रुपए हस्तांतरित किए हैं . अवैध तरीके से कमाए करोड़ों रुपए सूद पर लगाए गए हैं. फुलवारी शरीफ में एसडीपीओ के पद पदस्थापन के दौरान काफी जमीन क्रय किए जाने की सूचना है. राकेश दुबे की मां एवं बहन के नाम से भी कई चल-अचल संपत्ति होने जानकारी मिली है जिसका सत्यापन किया जा रहा है.निगरानी न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद पटना में दो जगह आनंदपुरी औरअभियंता नगर स्थित फ्लैट और मकान में छापेमारी की गई. वहीं झारखंड के जसीडीह स्थित सचिंद्र रेजिडेंसी एवं उनके पैतृक गांव सिमरिया में छापेमारी की गई. निलंबित आईपीएस अधिकारी के विभिन्न बिल्डर से व्यवसायिक संबंध होने के साक्ष्य मिले हैं. आज की तलाशी में पाया गया कि इन्होंने ख्याति कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में 25 लाख रुपए हस्तांतरित किए हैं . इनके द्वारा अवैध तरीके से कमाए करोड़ों रुपए सूद पर लगाए गए हैं. फुलवारी शरीफ में एसडीपीओ के पद पर पदस्थापन के दौरान काफी जमीन क्रय किए जाने की सूचना है. राकेश दुबे की मां एवं बहन के नाम से भी कई चल-अचल संपत्ति होने की जानकारी मिली है जिसका सत्यापन किया जा रहाहै.ईओयू ने बताया कि झारखंड के जसीडीह में सचिंद्र रेजिडेंसी होटल, सुखरानी रेस्टोरेंट्स एवं मैरिज हॉल के निर्माण में अवैध कमाई निवेश है। राकेश दुबे के द्वारा स्वयं तथा अपनी पत्नी के नाम पर म्यूचुअल फंड में करीब 12 लाख रुपये निवेश किए गए हैं. इन्होंने अपनी सेवाकाल में वेतन खाता से नगद रुपए की निकासी न के बराबर की है.आर्थिक अपराध इकाई ने बताया है कि तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसकी जांच की जा रही है.EOU ने बताया कि झारखंड के जसीडीह में सचिंद्र रेजिडेंसी होटल, सुखरानी रेस्टोरेंट्स एवं मैरिज हॉल के निर्माण में अवैध कमाई निवेश है। राकेश दुबे के द्वारा स्वयं तथा अपनी पत्नी के नाम पर म्यूचुअल फंड में करीब 12 लाख रुपये निवेश किए गए हैं. इन्होंने अपनी सेवाकाल में वेतन खाता से नगद रुपए की निकासी न के बराबर की है. अब तक की तलाशी में दो करोड़ 55 लाख 49 हजार ₹691 की आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का साक्ष्य मिला है.आर्थिक अपराध इकाई ने बताया है कि तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसकी जांच की जा रही है.