लुधियाना, निखिल दुबे : राज्य सरकार द्वारा घर-घर रोजगार योजना के तहत सीआई सी यू फोकल प्वाइंट में चौथा मेगा रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ क्योंकि 47 कंपनियों द्वारा कुल 3244 युवाओं को नियुक्त किया गया। जिला रोजगार एवं उद्यम ब्यूरो (डीबीईई) द्वारा सातवें राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर के तहत आयोजित रोजगार मेला में 3461 युवाओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें 47 कंपनियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास और वित्त निगम (बैकफिंको) के उप-चेयरमैन मुहम्मद गुलाब पहुंचे व रोजगार मेले का उद्धघाटन किया।
अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे मेगा रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोल रहे हैं। मुहम्मद गुलाब ने कहा कि यह आयोजन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की हर घर को नौकरी देने की एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि इन रोजगार मेलों के परिणाम बहुत उत्साह जनक रहा हैं। क्योंकि 3254 युवक/युवतियां इस मेगा जॉब मेले में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह जॉब मेला युवाओं की गरिमा और गर्व के साथ जीवन जीने के लिए लाभकारी रोजगार के लिए कई रास्ते खोलने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जॉब मेलों ने जरूरतमंदों को रोजगार प्रदान करने के दो उद्देश्यों की पूर्ति की है।
एक और जिले के युवा और दूसरी और स्थानीय उद्योग की जरूरतों का सामना करने के लिए कुशल जनशक्ति प्रदान करता है।सीआईसीयू के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि छात्रों का चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से योग्यता के आधार पर किया गया था। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोजगार अधिकारी रंजीत कौर, डिप्टी सीईओ नवदीप सिंह और अन्य उपस्थित रहे।