कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम को बिहार सरकार ने ग्रांड बना दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश अगर किसी काम को करते हैं तो पूरे मन से करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नीतीश का सख्त निर्देश था कि महा अभियान चलेगा और बिहार में टीकाकरण के क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत की. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश ने बड़ी स्क्रीन पर खुद अपने हाथों से लिखकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर राज्य में 30 लाख लोगों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य रखा रखा गया है. कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत करते हुए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को बड़े स्क्रीन पर जन्मदिन की बधाई दी. दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े बैनर लगाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तंज कसा.