डॉ संजीव कुमार सिंह की रिपोर्ट /भारत को 2030 तक गरीबी मुक्त, सभी को रोजगार युक्त,समावेशी,पर्यावरण धारणीय बनाना है.स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी शोध संस्थान द्वारा तीन दिनों का वेबिनार दिल्ली से आयोजित होने जा रहा है।स्वदेशी द्वाराआयोजित इस कार्यक्रम 23,24,25 सितम्बर 2021को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच आँनलाईन होगा।वक्ता के रूप में,आर एस एस के सह सर कार्यवाह माननीय मुकुंद जी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डाॅ राजीव कुमार जी, नाबार्ड के चेयरमैन जी आर चिंताला जी, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी,केंद्रीय मंत्री माननीय भूपेंद्र यादव जी,पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण जी,अमूल के MD आर एस सोढी जी सहित अन्य प्रमुख संगठनों से जुड़े वक्ता भाग ले रहे हैं।इस कार्यक्रम के निमित्त राष्ट्रीय संगठक माननीय कश्मीरी लाल जी तथा कुलपति माननीय आर के मित्तल जी का मार्गदर्शन आनलाईन प्राप्त हुआ।