निखिल दुबे / पंजाब के नए मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण करवाने राहुल गांधी पहुंचे राजभवन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ है मौजूद. नाराज कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ भी पहुंचे राजभवन.मुख्यमंत्री पद के लिए चन्नी के नाम पर मोहर लग जाने के बाद वे कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन रवाना हो गए. चन्नी को मुख्यमंत्री चुने जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने चन्नी से कहा है कि पंजाब के लोगों से किए गए वादे पूरे करने हैं और उनका विश्वास बनाए रखना है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके चरणजीत चन्नी को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, सिंह चन्नी जी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं पहुंचे राजभवन.
