अन्य समाचार एजेंसीज से संकलित अंश -कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /सोमवार को हुए एक लोन वुल्फ अटैक में 8 लोगों की जान चली गई. हमलावर यूनिवर्सिटी का ही छात्र तिमूर बेकमंसुरोव बताया जा रहा है. रूस में भारतीय राजदूत डीबी वेंकटेश वर्मा ने कहा कि इस हमले में किसी भारतीय छात्र के हताहत होने की ख़बर नहीं है और सभी भारतीय स्टूडेंट सुरक्षित हैं. राजदूत वर्मा ने कहा कि दूतावास भारतीय समुदाय से संपर्क में बना हुआ है. दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि दूतावास स्थानीय प्रशासन के भी संपर्क में है.पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर हुए हमले में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि छह अन्य घायल हो गए. रूसी जांच समिति ने यह जानकारी दी, जबकि पर्म क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 14 लोग घायल हुए हैं. रूस के गृह मंत्रालय ने बताया कि बंदूकधारी को बाद में हिरासत में ले लिया गया. घटना के बाद जांच समिति ने हत्या की जांच शुरू कर दी है.रूस में यह अटैक लोन वुल्फ अटैक पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर हुआ जो कि पर्म मेडिकल यूनिवर्सिटी से 10 मिनट की दूरी पर है. पर्म मेडिकल यूनिवर्सिटी में करीब 1500 भारतीय छात्र पढ़ते हैं. पर्म मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र डॉ. विकास सक्सेना ने कहा कि सारे भारतीय छात्र हॉस्टल के अंदर सुरक्षित हैं.हमलावर तिमूर ने हमले से पहले सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर जारी की जिसमें उसके चेहरे पर नकाब है. काले कपड़े के साथ ही हेलमेट लगाए और हाथों में हथियार लिए तिमूर ने लिखा कि वो अपने रास्ते में जो आए उसे तबाह करना चाहता है. हालांकि अब तक इस लोन वुल्फ अटैक के पीछे मकसद क्या था, यह जाहिर नहीं हो सका है.