पंजाब, निखिल दुबे : होशियारपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर होशियारपुर के आढ़ती राजन को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाकर बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसएसपी अमनीत कोंडल ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया राजन मामले को 22 घंटे के अंदर सुलझा लिया गया। एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से बिना नंबर प्लेट एक मोटरसाइकिल एक पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने देर रात राजन को अमृतसर से बरामद किया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने राजन को उसके घर माउंट एवेन्यू कालोनी में पहुंचा दिया। पुलिस ने इस मामले को 24 घंटे में सुलझाया है। राजन को घर पाकर परिवार ने भी सुख की सांस ली है।
बता दें कि सोमवार को राजन का उस समय अपरहण कर लिया गया था जब वह सुबह 5 बजे मंडी स्थित अपनी दुकान में पहुंचे। मंडी में पहले से उनका इंतजार कर रहे करीब 4 अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कार समेत अगवा कर लिया था। घरवालों को उनके अपहरण का पता तब चला जब अपहरणकर्ताओं ने घर फोन करके 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांग की। इसके बाद घरवालों की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।