कौशलेन्द्र पाराशर / प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति वाइडन के द्वारा आयोजित कोविड-19 डिजिटल शिखर सम्मेलन में कहा की टीकाकरण प्रमाण पत्र की मान्यता पूरे विश्व को देनी चाहिए, इसे सरल बनाने की जरूरत है. दुनिया को कच्चे माल वाले देश को सहजता से माल की आपूर्ति करनी चाहिए. मोदी ने कहा कि हमें महामारी के आर्थिक प्रभाव पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. इसे खत्म करने के लिए परस्पर एक पत्रों की प्रस्तुति की मान्यता के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे नए नए टीके विकसित होंगे. हम लोग मौजूदा टीके को उत्पादन क्षमता बढ़ाएंगे. हम अन्य देशों को भी आपूर्ति बहाल करने में सक्षम होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 20 करोड़ भारतीयों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है. भारत ने 95 अन्य देशों और संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों को टीके की खुराक उपलब्ध कराई है.