दिल्ली /कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /PM और अमित शाह भी है गंभीर,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तारा किशोर प्रकरण के कारण बहुत नाराज है. बीजेपी की नीति है की भ्रष्टाचार से हमेशा दूर ही रखा जाए. चाहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा हो या कोई और PM मोदी भी जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हैं भ्रष्टाचार पर.बीजेपी के सूत्रों के अनुसार तारा किशोर प्रसाद पर लगे आरोपों का कारण पटना से लेकर दिल्ली तक के शीर्ष नेता नाराज हैं. तारा किशोर प्रसाद बचने का कुछ भी अपना बहाना बना ले लेकिन उनका दोष सीधा दिख.उपमुख्यमंत्री पर ये आरोप लगने के बाद खलबली मच गई है. इसी बीच हुई मंत्रियों की बैठक से एक बात तो स्पष्ट है कि बात पार्टी आलाकमान तक पहुंच चुकी है. ऐसे में विवादों में घिरे तारकिशोर प्रसाद का बचाव कैसे किया जाए, इसकी तैयारी चल रही है. मालूम हो कि मामले के सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री और बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है.डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद इस बैठक से सबसे आखिर में निकले और किसी से बात किए बिना ही चलते बने. दरअसल, आज सुबह से ही बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उनके ऊपर अपने परिवार के लोगों को टेंडर दिलाने में सहयोग का आरोप लगा है.