कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया ने की मिडिया नजर गड़ाए हुए था PM मोदी -कमला हैरिस मुलाकात पर. गर्मजोशी के साथ दोनों ने की मुलाकात. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच हुई मुलाकात काफी गर्मजोशी से भरी हुई रही। कमला हैरिस ने भारत को अमेरिका का ‘बेहद अहम भागीदार’ करार दिया। उन्होंने साथ ही नयी दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमें भारत ने जल्द ही वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है।गुरुवार को रात में ही व्हाइट हाउस ने ऐलान किया कि वो ग्लोबल वैक्सीन प्रोग्राम पर अपनी भूमिका बढ़ा रहा है, अमेरिका अपने पास मौजूद ओवर स्टॉक की 75% वैक्सीन इंटरनेशनल अलायंस को देगा। इसका अर्थ यह हुआ कि इस प्रोग्राम का फायदा भारत को भी मिल सकता है, क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते हैं। हाल ही में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर भी अमेरिका यात्रा पर गए थे और उस दौरान वैक्सीन शेयरिंग पर चर्चा हुई थी।उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को अमेरिका का बहुत इम्पॉर्टेंट पार्टनर बताया है। कमला हैरिस ने कोविड-19 वैक्सीन निर्यात को फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया है। हैरिस ने मोदी से तीन जून को फोन पर बात की थी। आज प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण मुलाकात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति से.