कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /आयुष मंत्रालय के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन राजकीय तिब्बी कॉलेज पटना में किया जा रहा है.अनेमिया पर अस्पतालअधीक्षक,वरिष्ठडॉक्टर,पीजी के छात्र सभी मिलकर हिस्सा ले रहे हैं. चौथा सप्ताह पर वेविनार का आयोजन किया गया.इस वेबीनार में अधीक्षक के अध्यक्षता में नोडल अफसर की उपस्थिति रहे साथ में कोऑर्डिनेटर भी यहां मौजूद है, मेडिसिनल प्लांट और दवाइयों का वितरण लगातार किया जा रहा है.अनेमिया का दवा का वितरण यहां पर आए गरीबों को दिया जा रहा है.जो चिकित्सा करने आते हैं उनको किया जाता है और दिया जाता है.
12 बजे प्रतिदिन एक व्याख्यान का आयोजन किया जाता है जिसमें सारे हॉस्पिटल के चिकित्सक और छात्र और मरीज भी मौजूद रहते हैं, पेशंट जागरूक रहें, उनको किसी तरह कठिनाई की इसका राजकीय तिब्बी कॉलेज खास ख्याल रखता है.डॉ . मरियम जमील,डॉ . शबाना नूर,डॉ.जुगनू परवीन,डॉ .शमा रहमत,डॉ . दुर्दना हलीम पीजी सहित अनेक छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.