न्यूयॉर्क से शफी आलम -दिल्ली से कौशलेन्द्र पाराशर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भारत आने का स्नेह निमंत्रण दिया. दोनों ने हामी भरी. दूसरी तरफ भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यूएन में स्थायी सीट के भारत के दावे को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लगता है कि भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए.बाइडन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हमारी अध्यक्षता की सराहना की गई, खासकर अफगानिस्तान के मुद्दे पर. राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक स्थायी सीट मिलनी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र संघ में 15 सदस्य होते हैं, जिनमें 10 अस्थायी और 5 स्थायी सदस्य होते हैं. 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र संघ हर साल संयुक्त राष्ट्र में दो साल के कार्यकाल के लिए पांच गैर-स्थायी सदस्यों का चुनाव कराता है. इसके अलावा, परिषद के पांच स्थायी सदस्य हैं- चीन, फ्रांस, रूस, यूके और यूएस.श्रृंगला ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता विशेष रूप से अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत के कदम की सराहना की गई. बाइडन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह महसूस करते हैं कि सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए.