कौशलेन्द्र पाराशर /भारत की बेटी और गोवा में जन्मी स्नेहा दुबे ने कश्मीर राग पर आतंकवादियों का मसीहा देश पाकिस्तान को दिया करारा जवाब. कहा ओसामा बिन लादेन को अपने देश में बर्षो तक छुपा कर रखने वाला देश कैसे इंसानियत की बात कर सकता है. 20 वर्षों से तालिबान को ट्रेंड करने वाला देश कैसे इंसानियत की बात कर सकता है. अफगानिस्तान में अपना आई एस आई एजेंट भेजने वाला देश कैसे इंसानियत की बात कर सकता है. पाकिस्तान पीठ पीछे आतंकवादियों को इस उम्मीद से पालता है कि वह केवल अपने पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे, आज पाकिस्तान सरकार ओसामा बिन लादेन को शहीद के रूप में मानती है. हम सुनते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है, लेकिन दुनिया को ज्ञात हो कि तालिबान को ट्रेनिंग और हथियार किसने मुहैया कराया. पाकिस्तान एक ऐसा देश है आप खुद लगाता है और विश्व के सामने खुद को अग्निशामक के रूप में प्रयोग करता है. पाकिस्तान के बहुलवाद को समझना मुश्किल है. क्योंकि अपने मुल्क में वह अल्पसंख्यकों को उच्च पदों से दूर रखता है. आप हमारे लोकतंत्र की खुशी को देख सकते हैं एक तरफ एपीजे अब्दुल कलाम हमारे राष्ट्रपति बनेरामनाथ कोविंद हमारे देश के राष्ट्रपति हैं. स्नेहा दुबे ने UN में पाकिस्तान की सारी पोल खोल कर रख दी. पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार है और पाकिस्तान को जल्द से जल्द आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए.