जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 26 सितम्बर ::कारगिल चौक (गांधी मैदान) पटना के पास लगभग 500 व्यक्तियों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण 26 सितम्बर (रविवार) को किया गया।कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट बिहार प्रदेश ने लोगों को सैनिटाइजर और मास्क देकर बताया कि आप हमेशा सेनेटाइजर यूज करें, मास्क को हमेशा लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।संस्थान के प्रदेश महासचिव चेतन थीरानी ने बताया कि सैनिटाइजर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कोरोना की तीसरी लहर आने से बचाया जा सकता है। इसलिए जन जागरूकता चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने किया।उक्त अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अमित राज अकेला , प्रदेश उपाध्यक्ष किरण शर्मा , प्रदेश संयुक्त सचिव पवन अग्रवाल , पटना महानगर संयुक्त सचिव शुभम अग्रवाल, कानूनी सलाहकार उज्जवल राज और मीडिया प्रभारी धीरेंद्र गुप्ता उपास्तित थे।