कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा की कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे, मजदूरों से मिले – पूछा आप लोगों ने कोरोनावायरस से बचने के लिये टिका ले ली है. अपने घर परिवार के लोग कैसे हैं. कई मजदूर भावुक हो गए . प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. पीएम मोदी रात करीब 9 बजे निर्माण स्थल पर गए थे. उन्होंने साइट पर तकरीबन एक घंटे का समय बिताया और निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया.नया संसद भवन पुराने भवन से 17 हजार वर्गमीटर बड़ा होगा. इसे 971 करोड़ रुपये की लागत से कुल 64 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेगा. इसका ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है पीएम मोदी ने कंस्ट्रक्शन साइट पर पहने जाने वाला हेल्मेट भी लगा रखा था. राजधानी दिल्ली में बन रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण हो रहा हैसंसद का नया भवन बनने के बाद मौजूदा संसद भवन का इस्तेमाल अन्य संसदीय कार्यक्रमों के लिए किया जाता रहेगा. पुराना संसद भवन का निर्माण साल 1921 में शुरू हुआ था. उस समय इसके निर्माण पर 83:16 लाख रुपये खर्च किए गए थे. छह साल में संसद भवन बनकर तैयार हो गया था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास पिछले साल दस दिसंबर को किया था.