दिल्ली :कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /हेल्थ कार्ड से होगा बीमारियों का इलाज, एक क्लिक पर जान सकेंगे डॉक्टर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की ऐसे मिशन की शुरुआत हो रही है जिससे भारत में स्वास्थ्य विभाग में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा. हर व्यक्ति के 14 अंक का स्वास्थ्य खाता नंबर और हेल्थ कार्ड होगा. डॉक्टर के पास आएंगे तो आप अपना पिछला रिकॉर्ड देख लेंगे. आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और आप सब देख सकेंगे.इसके तहत देश के सभी लोगों को एक यूनीक आईडी कार्ड दिया जाएगा, जिसमें उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी होगी। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अगर आप देश के किसी भी कोने में इलाज के लिए जाएंगे तो आपको कोई जांच रिपोर्ट या पर्ची आदि नहीं ले जानी होगी। आपकी सारी जानकारी हेल्थ कार्ड में मौजूद होगी। डॉक्टर सिर्फ आपकी आईडी से ये जान सकेंगे कि आपको पहले कौन सी बीमारी रही है और आपका कहां क्या इलाज हुआ है।इससे पहले यह नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के नाम से चल रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त, 20 को लाल किले से इस योजना की घोषणा की थी।अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दादर नागर हवेली, दमनदीव, लद्दाख और लक्षद्वीप में चल रही है। अब पूरे देश में शुरू किया जा रहा है। इस मिशन का मसकद यह है कि हर शख्स की हेल्थकेयर सर्विस देने वाले संस्थानों तक पहुंच को आसान बनाया जाए।