पटना, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने आज अपनी नई कार्यसमिति गठित की। नई कार्यसमिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों जियालाल आर्य और डा उपेन्द्रनाथ पाण्डेय को सम्मेलन का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पिछली कार्यसमिति में उपाध्यक्ष रहे डा कुमार अरुणोदय को इस बार सम्मेलन की युवा साहित्यकार परिषद के अध्यक्ष का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। सम्मेलन की अन्य समितियों के अध्यक्ष और संयोजक को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कार्य समिति में स्थान दिया गया है।
नई कार्य समिति इस प्रकार है;- डा अनिल सुलभ (अध्यक्ष), नृपेंद्र नाथ गुप्त, श्री जियालाल आर्य, डा उपेन्द्रनाथ पाण्डेय, श्री मृत्युंजय मिश्र’करुणेश’, डा शंकर प्रसाद, डा मधु वर्मा, डा कल्याणी कुसुम सिंह (सभी उपाध्यक्ष), डा शिववंश पाण्डेय ( प्रधानमंत्री ), डा भूपेन्द्र कलसी(साहित्यमंत्री), सुनील कुमार दूबे (अर्थ मंत्री), कृष्ण रंजन सिंह (प्रबंध मंत्री), डा शालिनी पाण्डेय (संगठन मंत्री), डा ध्रुब कुमार (प्रचार मंत्री), डा पल्लवी विश्वास (कला मंत्री), डा पुष्पा जमुआर (लोकभाषा मंत्री), जय प्रकाश पुजारी (पुस्तकालय मंत्री), डा नागेश्वर यादव (भवन अभिरक्षक-सह-संपदा अधिकारी), आरपी घायल, बच्चा ठाकुर, कुमार अनुपम, आनंद किशोर मिश्र, डा सुलक्ष्मी कुमारी, डा अर्चना त्रिपाठी, डा सागरिका राय, डा मनोज गोवर्द्धनपुरी, अम्बरीष कांत, चंदा मिश्र, डा अमरनाथ प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार, श्याम बिहारी प्रभाकर तथा आराधना प्रसाद (सभी कार्यकारिणी सदस्य)निम्नलिखित समितियों के अध्यक्षों एवं संयोजकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कार्य समिति में स्थान दिया गया है;- डा कुमार अरुणोदय ( अध्यक्ष, युवा साहित्यकार परिषद), प्रो बासुकी नाथ झा (अध्यक्ष, प्रकाशन समिति), अभिजीत कश्यप (अध्यक्ष, साहित्यकार कल्याण समिति ), डा राजीव रंजन प्रसाद (अध्यक्ष , शोध एवं अनुसंधान समिति ), डा मेहता नगेंद्र सिंह, (अध्यक्ष , अनुशासन समिति), श्याम जी सहाय (अध्यक्ष , कार्यक्रम आयोजन समिति ), डा विनय कुमार विष्णुपुरी (अध्यक्ष , आपत्ति निराकरण समिति ), आचार्य विजय गुंजन (अध्यक्ष,काव्य-कार्यशाला आयोजन समिति ), चितरंजन भारती,(अध्यक्ष,कथा-कार्यशाला आयोजन समिति), अभय सिन्हा (अध्यक्ष, नाट्य-कार्यशाला आयोजन समिति), प्रो सुशील कुमार झा (अध्यक्ष,प्रतियोगिता आयोजन समिति ), डा विनोद शर्मा (अध्यक्ष, शिक्षा एवं अनुसंधान समिति), संजीव कुमार मिश्र (अध्यक्ष, योजना एवं विकास समिति), डा मंगला रानी ( संयोजक, साहित्य समिति ), ज्ञानेश्वर शर्मा (संयोजक,अर्थ समिति),डा दिनेश दिवाकर ( संयोजक, कला समिति ), पं गणेश झा ( संयोजक , पुस्तकालय समिति ), बाँके बिहारी साव (संयोजक , प्रकाशन समिति ), श्रीकांत व्यास ( संयोजक , लोकभाषा समिति ), प्रवीर कुमार पंकज ( संयोजक, प्रबंध समिति ), राजेश कुमार भट्ट ( संयोजक , संगठन समिति ), रंजन कुमार ( संयोजक , कार्यक्रम आयोजन समिति ) प्रवक्तागण; ज्ञानवर्द्धन मिश्र (मुख्य प्रवक्ता एवं संयोजक प्रचार समिति), बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, नीरव समदर्शी, मो इक़बाल इमाम तथा रोहित कुमार। अधिवक्ता शिवानंद गिरि को विधि परामर्शी बनाया गया है।