जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 01 अक्तूबर ::गाँधी जयंती के पूर्व संध्या पर ‘‘निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर-सह- सम्मान समारोह’’ सादिकपुर (सिन्धुआ टोली), पटना स्थित भास्कर विद्यालय के प्रांगण में 01ली अक्तूबर (शुक्रवार) को आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष (पटना महानगर) चेतन थिरानी ने बताया कि यह कार्यक्रम आयुष्मान भारत फाउंडेशन और अराधना न्यूज के सहयोग से सम्पन्न हुआ है।उन्होेंने बताया कि कायक्रम में लगभग 100 पुरूष, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच किया गया और चिकित्सकों को द्वारा उन्हें आवश्यकता अनुसार आवश्यक सुझाव दिया गया।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था, जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में, शिक्षण के क्षेत्र में और चिकित्सा के क्षेत्र में जिन्होंने उल्लेखनीय काम किये हैं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।अराधना न्यूज के व्यवस्थापक श्री धीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों में पटना के मेयर सीता साहू, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, बसंत थिरानी, अशोक शर्मा, अधिवक्ता उज्ज्वल राज, चेतन थिरानी, डॉ0 रोमा कुमारी, देवी कुमारी, अनिता गुप्ता और पूजा रितु राज थे।चिकित्सक संघ आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 आर0के0 गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सक डॉ0 आर0के चंद्रा, डॉ0 शौर्य, डॉ0 रितू राज भारती सहित वे भी सम्मानित किये गए हैं।फाउंडेशन अध्यक्ष (पटना महानगर) चेतन थिरानी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र के लिए सम्मानित होने वालों में शिक्षकों में नीतू कुमारी, निखत परवीन, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, रणजीत कुमार, सैरव शौर्य, मीनु मिश्रा (प्रधान अध्यापिका), आदित्य गौरव (प्रधान अध्यापक), विनोद कुमार मिश्रा (निर्देशक) थे। इन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।सम्मनित होने वाले सभी लोगों को पटना के मेयर सीता साहू ने स्मृति चिन्ह प्रदान की।