धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट / सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद बिल बिल आने लगे याचिकाकर्ता के वकील .किसानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, मांग की गई थी कि जंतर मंतर पर धरना करने की अनुमति दें. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. किसानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह शहर का दम घुटने जैसा प्रदर्शन. जस्टिस खानविलकर ने किसान समूह की याचिका कर्ता से पूछा किसान संगठनों ने पहले ही अदालत में किसी कारणों को चुनौती दे दी है. तो इस धरने प्रदर्शन का क्या मतलब. हमने मीडिया में देखा है कि आप लोग सेंड कर्मियों और उस मीडिया कर्मियों की गाड़ी को रोक रहे हैं. यह सब बंद होना चाहिए. यह उचित नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा क्या आपके आसपास के निवासी आपके कार्य से खुश हैं. अब यह रुकना चाहिए.