कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की जयंती पर टीका का महा अभियान चलाने का आदेश दिया है. इस महा अभियान के तहत 35 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया की पिछली बार से ज्यादा लोगों को इस बार टीका लगाने की तैयारी विभाग के द्वारा की गई है. पिछले टीकाकरण के महा अभियान में 33 लाख लोगों को टीका लगाया गया था. इस बार 15000 सदस्य केंद्रों पर इसका संचालन किया जाएगा. बिहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को कोरोना टीकाकरण के महा अभियान के रूप में मनाया जाएगा.