प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /गांधी जी एवं शास्त्री जी के सपनों को साकार कर रही है बिहार की सरकार :-श्रवण कुमार.बिहार शरीफ के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी महज एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार हैं, एक सोच हैं। एक ऐसी सोच, जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में आज भी प्रासंगिक बनी हुई है और करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। अहिंसा महात्मा गांधी के दर्शन का मूल मंत्र रहा, जिसके बारे में उन्होंने कहा था, ‘अहिंसा एक दर्शन है, एक सिद्धांत है और एक अनुभव है, जिसके आधार पर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है।’इस अवसर पर उनकी याद में पौधारोपण किया गया