लखनऊ :सौरभ निगम की रिपोर्ट /प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ पहुंचे, 75000 घरों को दी चाबी. हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास. प्रधानमंत्री ने कॉन्क्लेव के साथ ही एक्सपो में लगाई गई आधुनिक आवासीय तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी भी देखी. यह कार्यक्रम केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग ने मिलकर आयोजित किया है.पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद और अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम व नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमृत मिशन के तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में यूपी जल निगम की ओर से निर्मित पेयजल व सीवरेज की 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक झंडी भी दिखाई.प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 75 हजार लाभार्थियों को चाभी सौंपने के साथ ही उनसे संवाद भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे जो साथी झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनके पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों के लिए घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार दे रही थी. इसके बावजूद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले की सरकार गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी. प्रधानमंत्री ने कहा की गरीबों के लिए घर बनवाने के लिए पहले की सरकार से हमें मिन्नतें करनी पड़ती थीं.