रंजय कुमार की रिपोर्ट मोतिहारी से ।आधी आबादी के नेतृत्व को मजबूती दिलाने के लिये जदयू द्वारा संगठन के मजबूती के लिये बूथ स्तर तक महिला कार्यकर्ताओ का चयन किया गया ।आज चयनित सभी कार्यकर्तओं को दिशा निर्देश देने के ख्याल से जदयू महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला जिलाध्यक्ष् डॉ कुमकुम सिन्हा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मोतिहारीं के नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी कि प्रदेश महिला प्रभारी डॉ सुहेली मेहता पहची थी और साथ में थी जदयू कि महिला विधायक शालिनी मिश्रा । साथ में पूरे जिले से प्रखण्ड व् बूथ स्तर के सैकड़ो कार्यकर्ता इस कार्यकारणी की बैठिक में पहची थी । मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र व् तलवार देकर पूर्वी चंपारण महिला जदयू जिलाध्यक्ष् कुमकम सिन्हा द्वारा अभिनंदन किया गया ।फिर द्वविप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया गया ।आपको बतादें की इस मौके पर पहुची डॉ सुहेली मेहता ने अपने महिला कार्यकर्तओं के बीच महिला उत्थान के लिये चलाए जा रहे कार्यो को गिनाया वही सभी क्षेत्रों में 50 प्रतिसत आरक्षण के माध्यम से महिलाओ की भागीदारी कि चर्चा बूथ स्तर तक जाकर करने की सलाह डॉ मेहता ने अपने कार्यकर्तओं को दी ।वही महिला जदयू जिलाध्यक्ष् डॉ कुमकम सिन्हा ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्तओं को बूथ स्तर तक तैनात कर दिया है ताकि गांव गांव तक पार्टी माजदूती के साथ कार्य कर सके । कुमकम सिन्हा-महिला जिलाध्यक्ष् , जदयू ने स्वागत किया.