रंजय कुमार की रिपोर्ट /मोतिहारी के सदर अस्पताल को अपना पहला ऑक्सीजन प्लान्ट मिला है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं सदर अस्पताल में लगे इस प्लान्ट का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी बरेली (उत्तर प्रदेश) के सांसद हरिश द्विवेदी ने किया। इस दौरान राज्य सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे। उद्घाटन के पहले सदर अस्पताल के कोरोना केयर सेन्टर में कोरोना काल के समय कार्य करने वाले 71 कर्मियों और डॉक्टरों को हरिश द्विवेदी ने शॉल और प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया है। पूर्वी चम्पारण के 60 लाख की आबादी के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाली मोतिहारी सदर अस्पताल में यह पहला प्लान्ट है। जिससे सदर अस्पताल सहित कोरोना केयर सेन्टर में ऑक्सीजन की सप्लाई पाईप लाइन के सहारे किया जायेगा। अस्पताल के सभी बेडों पर पाइप को लगाया गया है। वहीं प्लान्ट के उद्घाटन के बाद सांसद हरिश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के 71 जन्मदिन के अवसर पर भाजपा सेवा समर्पण पखवारा मना रही है। जिसके समापन के अवसर पर आज ऑक्सीजन प्लान्ट का उद्घाटन किया गया है।इसके साथ ही कोरोना काल के समय सेवा करने वाले 71 कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इस पखवारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा के कई कार्य किये हैं। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के रक्तदान प्रमुख है। वहीं सिलेंडर में ऑक्सीजन भर करने की भी इस प्लान्ट से अन्यत्र सप्लाई किया जायेगा।