अपराजिता की रिपोर्ट /आज जहानाबाद के देवरा पंचायत के अजय बिंद ने मुखिया पद के लिये अपना नामांकन किया.प्रत्याशी अजय बिंद पिछले 20 वर्षो से समाज की सेवा में लगे है.
गरीबों को अस्पताल में निशुल्क इलाज करवाते हैं. समाज के दबे कुचले लोगों के लिए मदद को हमेशा तैयार रहते हैं. इनका गांव बहुत ही विकास के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है.अपराजिता से खास बातचीत में उन्होंने बताया की अगर जनता का साथ रहा तो मुखिया जरूर बनेगे, और मुखिया बनने के बाद गाँव की विकास जो अब तक नहीं हो पाया है.उसपे ध्यान देंगे, बेटियों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा बेहतर कार्य करने की बात कही. बेटियों के लिये कहा की उनकी शादी का जिम्मा वो उठायगे और उसमें बेहतर अंशदान करेंगे .प्रत्याशी अजय बिंद स्वास्थ्य के प्रति पहले से समाज सेवा करते है जिसमे कई बार उन्हें दिकतों का सामना करना पड़ा है, मुखिया बनने के बाद वो उसे भी दूर करेंगे, इसमें विकास की जरूरत है जिसे मुखिया प्रत्याशी अजय बिंद ने दूर करने का दावा किया है. फिलहाल सरकार की कई योजनाए जनता तक नहीं पहुंच पाती है, जिसे भी लोगो तक पहुंचाने का वादा किया.वहीं कई घर बाढ़ के पानी आ जाने से टूट गये है, उनको प्रथम दृष्टिकोण से ठीक करवाने की बात कही, विधवाओं को बिरधा पेंशन दिलवाने और समाज में उनको सही जगह पर सही स्थिति पर सुरक्षित रखने का काम भी करेंगे. बेटियों की शादी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही.