पटना, ८ अक्टूबर । बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के १०३वें स्थापना दिवस समारोह के संबंध में, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ और समारोह के स्वागताध्यक्ष डा सी पी ठाकुर ने शुक्रवार की संध्या बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से भेंट की तथा उनसे १९ अक्टूबर, २०२१ को आयोजित समारोह के उद्घाटन हेतु आग्रह किया। सम्मेलन अध्यक्ष ने महामहिम को अपनी तीन पुस्तकें ‘प्रथम पग’, ‘प्रियंवदा’, ‘मैं मरुथल सा चिर प्यासा’ और सम्मेलन द्वारा प्रकाशित संपूर्ण रंगीन पुस्तक ‘पावन चरित डा राजेंद्र प्रसाद’ की प्रतियाँ भी भेंट की। इसके पूर्व डा ठाकुर तथा डा सुलभ ने पुष्प-गुच्छ अर्पित कर महामहिम का अभिनन्दन किया।भेंट के पश्चात यह जानकारी देते हुए डा सुलभ ने बताया कि महामहिम ने हर्षसहित और पर्याप्त समय देकर सारी बातें सुनी और अपने रचनात्मक विचारों को भी साझा किया। अपने संस्मरण भी सुनाए तथा समारोह में अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति की स्वीकृति भी प्रदान की।इस संबंध में महामहिम ने अपने आप्त सचिव श्री विजय को आवश्यक निर्देश भी दिया।स्थापना दिवस समारोह के स्वागताध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पद्मश्री डा सी पी ठाकुर ने महामहिम को, सम्मेलन के गौरवशाली अतीत से अवगत कराया और उनकी स्वीकृति के लिए आभार प्रकट किया। डा सुलभ ने बताया कि समारोह में महामहिम के पदार्पण की सूचना से सम्मेलन के अधिकारियों में हर्ष है और सभी उत्सव की व्यापक सफलता हेतु गतिशील हो गए हैं। भेंट करने वालों मेन कन्हैया स्वरूप भी सम्मिलित थे।