कौशलेन्द्र पाराशर / आज तक के न्यूज़ प्लेटफार्म पर मंत्री नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा, कहां पेट्रोल डीजल से पोलूशन बढ़ रहा है और 50% लोग हो रहे हैं अभी बीमार.पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का इस्तेमाल कर देश में प्रदूषण फैला रहे हैं. हमें इस देश को तीनों प्रकार के प्रदूषण से बचाने की जरूरत है. हमारे लिए ऑटो मोबाइल सेक्टर बेहद महत्वपूर्ण है. वर्तमान में इस सेक्टर का टर्न ओवर 7.5 लाख करोड़ है. जीडीपी में इसका योगदान 7.1 प्रतिशत है. यह देश का नंबर वन सेक्टर है जो 5 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है. हमारी टीम इस सेक्टर को पूरे विश्व में नंबर वन बनाने के लिए काम कर रही है. सभी प्रतिष्ठित कंपनिया भारत में मौजूद हैं. मुझे विश्वास है कि अगले पांच सालों में हमलोग ऑटो सेक्टर में नंबर वन हो जाएंगे. पेट्रोल-डीजल के ऊपर किसी देश की दादागीरी नहीं चलेगी. वैकल्पिक व्यवस्था बनेगी. ग्रीन हाइड्रोजन, भविष्य का ईंधन है. भारत ग्रीन हाइड्रोजन, पूरे विश्व में एक्सपोर्ट करने वाली सबसे बड़ी ताकत होगी. पीएम मोदी ने ग्रीन हाइड्रोजन के लिए नई दिशा दी है. हमलोग वर्ल्ड लीडर होंगे. जैसे क्रूड ऑयल के मामले में ये लोग अपने टर्म डिक्टेट कर रहे हैं, हिंदुस्तान ग्रीन हाइड्रोजन के मामले में अपने टर्म डिक्टेट करेगा. देश को सुरक्षित बनाना हम लोगों का पहला कर्तव्य.