बिहार डेस्क /बांका से कामेश्वर यादव की रिपोर्टजिस विभाग में माता-पिता है सेवारत उसी की डीपीओ बनी सोनी कुमारी बीपीएससी कंप्लीट करने वाली सोनी ने कहा हार्ड वर्क की वजाय स्मार्ट वर्क से की पढ़ाई।उन्होंने आगे का लक्ष यूपीएससी का परचम लहराने की है.बीपीएससी 65 वीं की परीक्षा में बांका जिले के कटोरिया की बेटी सोनी कुमारी ने बाजी मारी है। उसने 93 रैंक हासिल की है सबसे खुशी व गर्व की बात यह है कि इस विभाग में सोनी के माता-पिता सेवारत हैं ।वह उसी विभाग की डीपीओ वनी है ।चांदन प्रखंड में शिक्षा विभाग में तकनीकी पर्यवेक्षक पद पर पदस्थापित मनोज कुमार यादव एवं धनुवसार के प्राथमिक विद्यालय नोनखार की शिक्षिका की पुत्री शिक्षा विभाग में डीपीओ आवंटित हुआ है। मां शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन ही नारी शक्ति स्वरुप में मेधावी छात्रा सोनी कुमारी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से घर परिवार और प्रखंड का नाम रोशन किया।