प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /किशनगंज भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं के बैठक कर विस्तार से चर्चा की गई।उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार मे दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन एक नही हो सका …दोनों दलों ने अपना अपना उम्मीदवार खड़ा किया … उन्होंने कहा कि ना तो महागठबंधन को बिहार से रुचि है और ना ही बिहार के विकास से इसकी रुचि है। इनकी रुचि है किस प्रकार हम सत्ता में जाए, ..दोनो दलो में होड़ मची हुई है। दोनो जगह एनडीए के उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे, हम लोग पूरी मजबूती से खड़े है।उपमुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप के पक्ष में वकालत कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने जिस तरह परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। लालूजी और राबड़ी जी के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव है .. उस परंपरा में उनको निश्चित तौर पर हक मिलना चाहिए।उन्होंने कहा तेजप्रताप की हकमारी हुई है..