मुंबई, निखिल दुबे : क्रूज पार्टी ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान के पिता बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, देश की सबसे बड़ी एडटेक स्टार्ट-अप कंपनी बायजूस (Byju’s) ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों को रोक दिया है. बता दें कि शाहरुख खान साल 2017 से बायजूस के ब्रांड एंबेसडर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रिम बुकिंग के बावजूद बायजूस ने उनके सभी विज्ञापनों को बंद कर दिया है. किंग खान की स्पॉन्सरशिप डील्स में बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड था. इसके अलावा शाहरुख खान के पास हुंडई, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म जैसी कंपनियों के विज्ञापन हैं. रिपोर्ट्स के के मुताबिक, बायजू ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए किंग खान को सालाना 3-4 करोड़ रुपये का भुगतान करती है. लोगों ने कंपनी से पूछा कि क्या शाहरुख खान अपने बेटे को यहीं सिखा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिखा कि रेव पार्टी कैसे करें ? बायजूस की ऑनलाइन क्लास में नया चैप्टर। इस तरह के कमेंट देखकर कंपनी ने यह फैसला किया है कि फिलहाल शाहरुख के बायजूस के सारे विज्ञापन अभी रोक दिए जाएं। ड्रग्स मामले में फंसी आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड के बादशाह बेहद परेशान हैं और इस बीच यह खबर उनके लिए एक और झटका साबित हो सकती है।