दिलीप कुमार सिंह : संवाद सूत्र भगवानपुर।प्रखंड के बिठौली गाँव के युवायों ने लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह से उनके हाजीपुर आवास पर पहुच प्रखंड के विभिन्न समस्यायों से अवगत कराया।युवायों ने बिठौली में स्थापित घड़ी डिटर्जेंट फैक्ट्री में स्थानीय युवायों को योग्यता के अनुरूप नौकरी दिलाने की मांग विधायक संजय कुमार सिंह से किया।श्री सिंह युवायों की बातों को गंभीरता से लेते हुये नियमानुसार स्थानीय युवायों को आरएसपीएल (घड़ी डिटर्जेंट) फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के लिये प्रबंधक एवम जिला प्रशासन से पहल करने का आश्वाशन दिया।मालूम हो कि बिठौली गाव के 35 एकर जमीन आने पौने दामो में लेकर फैक्ट्री की स्थापना की ,फैक्ट्री स्थापना के समय स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी कि अब क्षेत्र की बेरोजगारी दूर होगी,लेकिन प्रबंधन ने स्थानीय लोगो को नौकरी दिए जाने के बगैर ठीकेदारों के माध्यम से काम करा रहा है जिससे मजदूर ठीकेदारों के शोषण का शिकार हो रहे है: विधायक से मिलने बालो में यसवन्त कुमार सिंह, धीरज कुमार,पप्पू पेजर, राजरत्न, किशन कुमार, भूषण कुमार, नीलेश कुमार सिंह, धीरज कुमार, कृष्णनंदन कुमार,भूषण कुमार,पहाड़ी सिंह,राकेश कुमार टिंकू,राजू सिंह, विक्की कुमार सहित बिठौली के दर्जनों युवायों का नाम शामिल है।