झारखंड, अमित उपाध्याय : श्री सतराम बाबा दुर्गा पूजा समिति की ओर से करूआ खुर्द में पन्द्रह वी नवरात्र बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान नवरात्रि के उपलक्ष में कलश स्थापना किया गया. जिसमें कमेटी के अध्यक्ष विजय दुबे, उपाध्यक्ष ओंकार, कोषा अध्यक्ष शशिकांत पद्य के साथ अमित उपाध्याय ने बताया कि नवरात्र पूजन में पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन किया जाता है. आज नवरात्रि का चौथा दिन हैं और इस दिन देवी कूष्मांडा की पूजा की जाती है. देवी कूष्मांडा की पूजा का विशेष महत्व होता है क्योंकि ब्रह्मांड को उत्पन्न करने वाली कूष्मांडा देवी अनाहत च्रक को नियंत्रित करती हैं. इनकी आठ भुजाएं है और इसलिए इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है. जो श्रद्धालु सच्चे मन से मां की पूजन करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. इस मौके पर अंजनी तिवारी, जय कृष्ण उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, बसंत उपाध्याय, अरविंद दुबे के साथ काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे.