कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / मोदी सरकार में तेजतर्रार मंत्री माने जाने वाले भूपेंद्र यादव पहुंचे हरिद्वार. स्वामी रामदेव जी से मिले, आचार्य बालकृष्ण ने उन्हें सम्मानित किया. भूपेंद्र यादव ने कहा स्वामी रामदेव महाराज जी के चरणों में सुबह-सुबह प्रणाम महाराज जी इस सदी के सबसे बड़े शिक्षक हैं और पिछले 20 साल से लगातार ना तो वो कभी अपनी क्लास लेते हुए रुके हैं, ना कभी थके हैं और अनवृत रूप से समाज के हर वर्ग में और यहाँ तो योगग्राम में आप लोग आए है आजकल तो हिंदुस्तान के किसी भी पार्क में, किसी भी जगह पर सुबह-सुबह हमारी बहनों को, महिलाओं को, बुजुर्गों को देखेंगे तो सब अनुलोम-विलोम और प्राणायाम करते नजर आते है। एक बहुत बड़ी शिक्षा का महाराज जी ने वापस से जो लोप होने जा रही थी उसको हम सब लोगों के बीच संस्कार दिया है और जो महाराज जी अभी कह रहे थे जो ईशोपनिषद् में कहते है ईशावास्यमिदं सर्वं यत्किञ्च जगत्यां जगत् । तेन त्यक्तेन भुञ्जीथा मा गृधः कस्यस्विद्धनम् ॥ यह सब ईश्वर के प्रकाश का दिया हुआ जो संसार है इसको त्यागपूर्वक आनंद के साथ जीते हुए चलो। ऋषियों ने तो कहा है लेकिन जिस ऋषि को हम इस युग में साक्षात् रूप में उसको अपने जीवन में उतारते हुए देख रहे है वो पूज्य स्वामी रामदेव जी है उन्ही को प्रणाम करते हैं।