पटना :प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की उपस्थिति में जेडीयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सलीम परवेज को पार्टी की सदस्यता दिलाई.सलीम परवेज ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की. बिहार के कद्दावर मंत्री रहे और जदयू के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय ने कहा की सलीम परवेज के पार्टी में शामिल होने से जेडीयू छपरा में बहुत ही मजबूत होगा. सलीम परवेज का अपना जनाधार है. सलीम परवेज ने जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर की और उपेंद्र कुशवाहा को धन्यवाद दिया. सलीम परवेज बिहार विधान परिषद के उपसभापति भी रह चुके हैं. लेकिन उन्होंने मई महीने में ही इस पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, उन्होंने शहाबुद्दीन की मौत के कुछ दिनों बाद ही राजद से भी इस्तीफा दे दिया था. सलीम परवेज इससे पहले जदयू का भी हिस्सा रह चुके हैं और आज उन्होंने आखिरकार जदयू में वापसी कर ही ली.जदयू में फिर से शामिल होने पर सलीम परवेज ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है और जिसका फायदा उपचुनाव में भी होगा. जानकारी के मुताबिक, सलीम परवेज ने राजनीति में अपनी शुरुआत राजद से ही की थी. वह बिहार में अल्पसंख्यक नेताओं के बीच एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं. सांसद शहाबुद्दीन के मौत के दौरान वे काफी सक्रिय भी हुए थे और उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर सवाल भी उठाया था.