लुधियाना, मनोज दुबे : ढंडारी खुर्द दुर्गा कॉलोनी में नगर निगम के द्वारा सड़े मांस बेचने वालो का चालान किया गया। चीफ सेंट्री इंस्पेक्टर रवि डोगरा, चीफ सेंट्री इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह, इंस्पेक्टर पवन सोनी, इंस्पेक्टर राजेस पुलिस टिम के साथ मौके पर पहुच मीट बेचने वाले 15 दूकानों का चालान किया। इस दौरान जब नगर निगम की टीम मौके पर पहुची तो मास बेचने वाले एक दर्जन से अधिक लोग भाग चुके थे। निगम की टीम ने उनके दूकानों की चेकिंग की जिसमे सद्दे हूए मांस मिला। एक क्विंटल के करीब सद्दे मास नगर निगम की टीम ने बरामद किया।
इस दौरान चीफ सेंट्री इंस्पेक्टर रवि डोगरा ने बताया कि मांस बेचने वाले लोगो मे तेजी से करवाई शुरू होने वाला है। जो भी सद्दे हूए मांस बेचते नजर आएंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक तरफ लोग कोरोना महामारी को झेल रहे है। तो वही मास बेचने वाले सद्दे हूए मांस बेचते है। जो लोगो के शरीर से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसमे इलाके के ढंडारी खुर्द, प्रेम नगर, सूआ रोड, व अन्य इलाकों में चैकिंग की गई। इस दौरान इलाके के लोगो ने इंस्पेक्टर को बताया कि एक तरफ हिन्दू धर्म का त्यौहार नवरात्र चल रहा है। तो वही दूकान पर सद्दे गले मास अवैध तौर से बेचा जा रहा है। वही दुर्गा कालोंनी में दुर्गा माता मंदिर है जहां रोजाना मीट का पीस या पंख गिरा मिल रहा है। जिस वजह से हिन्दू संगठन धर्मो में ठेस पहुच रहा है। इलाके के लोगो का आरोप है। इन सभी मिट बेचने वाले पर कानूनी करवाई की जाए।