प्रिया की रिपोर्ट- हथुआ प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के प्रत्याशी जेल में बंद मुकेश पांडेय के लिए उनके चाचा जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय ने माता के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जनसम्पर्क अभियाम कि शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने अपने गाँव नया टोला तुलसिया पहुंच कर मंदिर में माथा टेका और जनता के पास पहुंच कर आशीर्वाद मांगा.दरअसल पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूद पड़े है और एक दूसरे को पटकनी देने के लिए हर तरह के दाव पेंच लगाना शुरू कर दिये है ऐसे में एक बार फिर जिला परिषद अध्यक्ष के लिए क्षेत्र संख्या 18 से दूसरी बार किस्मत आजमाने वाले जदयू के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के भतीजा मुकेश पाण्डेय भी चुनावी मैदान में उतर चुके है और क्षेत्र संख्या 18 से जिला परिषद के लिए जेल से नामांकन करने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे लेकिन उनका चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेवारी उनके चाचा जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय ने अपने कंधों पर ले ली और उनके प्रचार प्रसार में पूरी ताकत को झोक दी है। अपने भतीजे को जीत दिलाने के लिए मैदान में उतरकर क्षेत्र का भ्रमण करना शुरू कर दिये। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अपने गाँव नयागांव में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की इसके बाद जनता के बीच पहुँच कर आशीर्वाद मांगना शुरू कर दिए है। वही मीडिया से बात करते हुए पप्पू पाण्डेय ने कहा कि यहां की जनता मेरे परिवार की तरह हैं और मुकेश पांडे उनके परिवार के अपने प्रत्याशी है इसलिए लोग मन बना चुके हैं इस बार भी पुनः लोग मुकेश पांडेय को ही विजयी बनाएंगे। उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए मुकेश पांडे के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील की और उ कहा कि यहां की जनता को यदि कोई भी समस्या होता है, तो वे प्राथमिकता के आधार पर उसको समझाने का प्रयास करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। मुकेश पांडे यहां के लोगों के हर दुख सुख में हमेशा उपस्थित रहते हैं और बच्चियों की शादी हो या मंदिर मस्जिद हो या लोगों की बीमारी हो मुकेश पांडेय हमेशा अपने जनता की मदद के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए पुनः एक बार अपना आशीर्वाद देकर उनको भारी बहुमत से विजई बनाइए।