प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /भारत ने आज एतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लिया.देश की जनता को सम्बोधित करते हुये PM ने कहा की देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण को पार कर लिया है. इस मौके पर PM मोदी ने देशवासियों को कहा कि जल्द से जल्द कोरोना को हराना है.कोरोना टीकाकरण में भारत ने इतिहास रच दिया है। गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100करोड़ के पार पहुंच गया। भारत ने कोरोना टीकाकरण में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि के पीछे माननीय प्रधानमंत्री जी का देश की जनता के प्रति सेवा भाव, उनकी सूझ-बूझ और मजबूत इच्छाशक्ति है। इसके लिए देश की जनता भी बधाई का पात्र है, जिसने माननीय प्रधानमंत्री के प्रति अटूट विश्वास दिखाया और टीका लेकर कोरोना के खिलाफ ज़ंग में सरकार की मदद की। श्री यादव ने कहा कि देश जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा। इस साल जनवरी में टीकाकरण शुरू हुआ और अक्टूबर में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। जून में 11 करोड़ 97 लाख, जुलाई में 13 करोड़ 45 लाख, अगस्त में 18 करोड़ 38 लाख और सितंबर में 23 करोड़ 06 लाख टीकाकरण हुआ।