मनोज की रिपोर्ट/पंजाब में गुलाबी सुंडी से धान की फसल तबाह हो रही है। इससे किसान परेशान हैं। 26 सितंबरकोमुख्यमंत्रीचरणजीत सिंह चन्नी गुलाबी सुंडी के हमले से तबाह धान की फसल का जायजा लेने के लिए बठिंडा के गांव कटार सिंह वाला, गुलाबगढ़, नसीबपुरा समेत मंडी कलां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गांव कटार सिंह वाला में किसान बलविंदर सिंह खालसा को गले से लगाया था। बुधवार को किसान बलविंदर सिंह ने कहा कि जफ्फी डालने से कुछ नहीं होगा चन्नी साहिब, पच्चीस दिन हो गए दौरे को… पर कांग्रेस सरकार ने पीड़ित किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया। गांव कटार सिंह वाला में किसान बलविंदर सिंह खालसा ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने जब मुख्यमंत्री चन्नी को कहा कि किसानों को मिलने वाली मुआवजा राशि को रास्ते में चोर निगल जाते हैं और आप ही विश्वास दिलाएं कि अबकी बार किसानों को मिलने वाली मुआवजा राशि रास्ते में बैठे चोर नहीं खाएंगे। सीएम ने जैसे ही यह शब्द किसान से सुने तो उन्होंने बलविंदर सिंह खालसा को गले लगाकर शांत किया और वादा किया थ. CM साहब के दौरे के बाद भी गुलाबी सुंडी से तबाह फसल के कारण कुछ किसानों ने दुखी होकर खुदकुशी भी कर ली पर बावजूद इसके जिला प्रशासन और सरकार ने अभी तक किसानों की सुध नहीं ली है।उन्होंने बताया कि शिअद सरकार के समय सफेद मक्खी के हमले से पीड़ित किसानों को आठ हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया था पर कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक एक भी किसान को बर्बादफसलकामुआवजा नहीं दिया गया। इस वजह से किसान खुदकुशी कर रहे या गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुई फसल को दिल पर पत्थर रखकर ट्रैक्टर से रौंद रहे हैं। इस मामले में डिप्टी कमिशनर अरविंद पाल सिंह ने कहा कि जिले में प्रशासन की तरफ से उन खेतों की गिरदावरी करवाई जा रही है, जहां पर गुलाबी सुंडी के हमले की वजह से फसल बर्बाद हुई थी।