कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / शताब्दी समारोह के संबोधन में जब मुख्यमंत्री नीतीश ने महामहिम राष्ट्रपति को जब बिहारी राष्ट्रपति कहा, गदगद हो गए राष्ट्रपति. हंसते हुए ताली बजाई.राष्ट्रपति की मौजूदगी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने समय दिया इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं। महामहिम का रिश्ता यहां से काफी पुराना रहा है। राष्ट्रपति हमारे यहां बिहार में करीब 2 साल के लिए राज्यपाल रहे थे। यहीं से इन्हें राष्ट्रपति बनने का मौका मिला । हम तो कहते हैं कि ये बिहारी राष्ट्रपति हैं। ये तो सीधे बिहार के राज्यपाल से राष्ट्रपति बने। हमलोगों को बेहद खुशी होती है। राष्ट्रपति कोविंद अब तक 4 बार बिहार आ चुके हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर कल बुधवार को पटना पहुंच. कल स्वागत में एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान,मुख्यमंत्री नीतीशकुमार,प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।लेकिन आज उपस्थित नहीं रहे तेजस्वी.एयरपोर्ट पर स्वागत कार्यक्रम कार्यक्रम के बाद वे राजभवन चले गये । फिर शाम में राजभवन में पटना हाईकोर्ट के न्यायधीशों के साथ हाई-टी में शामिल हुए । आज शाम विस अध्यक्ष के आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व डिनर में शामिल होंगे।आज महामहिम राष्ट्रपति के लिए शुद्ध शाकाहारी व्यंजन की तैयारी की गई है। कल 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति महावीर मंदिर और पटना सिटी स्थित गुरूद्वारा जायेंगे। इसके बाद 11 बजे दिन में वापस दिल्ली लौट जायेंगे।