सियाराम मिश्रा, वरिष्ठ संपादक/वाराणसी में तृतीय सोपान एवं निपुण जांच शिविर का हुआ उद्घाटन.उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मलदहियां वाराणसी में पांच दिवसीय तृतीय सोपान एवं निपुण जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ०जयप्रकाश पाण्डेय जिला आयुक्त स्काउट वाराणसी ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हीरालाल यादव सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी मण्डल वाराणसी ने किया कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अर्चना सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत किया एवं तृतीय सोपान व निपुण जांच शिविर में प्रतिभाग कर रहे स्काउट/गाइड/रोवर/रेजर्स छात्रों को श्री हीरालाल यादव सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी मण्डल वाराणसी संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्काउट और गाइड एक स्वयंसेवी गैर राजनीतिक शैक्षणिक आंदोलन हैं कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में श्री अमिताभ पाठक,डॉ०मीना कुमारी,गीता यादव,आनंद शंकर पाण्डेय,सुरेंद्र बहादुर सिंह,रमेश सिंह,अभिषेक गौरव,विश्वकर्माप्रजापति,अमिताभ रवि,कमला प्रसाद पटेल, अर्चना सिंह इत्यादि स्काउटर/गाइडर/रोवर लीडर/रेंजर्स लीडर ने सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड वाराणसी ने किया।