सियाराम मिश्रा वाराणसी से रिपोर्ट / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित यात्रा को लेकर लगातार बनारसी प्रशासन के संपर्क में है. पीएम मोदी 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5189 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें से 15 परियोजनाएं ऐसी हैं जो सड़क मार्ग से आवागमन की सहूलियत बढ़ाने के साथ ही शहर में जाम न लगने देने में सहायक साबित होंगी। पर्यटन के नए केंद्र रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे तो गांवों में किसानों को घर बैठे अपनी आय बढ़ाने के साधन भी मिलेंगे। इस वजह से प्रधानमंत्री का यह दौरा वाराणसी और उसके इर्दगिर्द के पूर्वांचल के अन्य जिलों के लोगों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।राजातालाब सेवाजिदपुरहरहुआ तक रिंग रोड फेज-2 के लोकार्पण के बाद अब भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। पूर्वांचल के अन्य जिलों और लखनऊ के साथ ही प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहन रिंग रोड के जरिए शहर में प्रवेश किए बगैर ही निकल सकेंगे।वाराणसी से गोरखपुर एनएच-29 पर वाराणसी से गाजीपुर के बिरनो तक के राजमार्ग के लोकार्पण से अब वाराणसी से गाजीपुर के बीच का सफर सुकून भरा होगा। छावनी क्षेत्र से पड़ाव के बीच सड़क चौड़ी होने की वजह से अब लोगों को जाम की समस्या से नहींजूझनापड़ेगा कालिकाधाम पुल और कोनिया पुल का निर्माण होने से अब जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। आवाजाही के लिए सहूलियत भी बढ़ गई है। चौबेपुर क्षेत्र में और गाजीपुर से सटे गंगा-गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट बनाया गया है। कैथी में सुप्रसिद्ध मार्कंडेय महादेव धाम में गंगा किनारे मार्कंडेय महादेव घाट बनाया गया है। यह दोनों ग्राम्यांचल के लोगों और श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन के एक नए केंद्र बनेंगे।शूलटंकेश्वर घाट को एक नए पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया गया है। शहर से दूर एक शांत जगह यह भी भक्ति और पर्यटन का अब एक नया केंद्र होगा। शहर के पांच गंगा घाटों का नए सिरे से जीर्णोद्धार किया गया है। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक के क्षेत्र को पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हेरिटेज लुक दिया गया है।शहर के बीचों बीच मैदागिन स्थित टाउनहाल में 350 चारपहिया और दोपहिया वाहनों के खड़े होने के लिए भूमिगत पार्किंग बनाई गई है। शहर के व्यस्ततम कचहरी चौराहा के समीप सर्किट हाउस परिसर में 290 चारपहिया और दोपहिया वाहनों के खड़े होने के लिए पार्किंग बनाई गई है। टाउनहाल और सर्किट हाउस की पार्किंग सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या के समाधान में बहुत मददगार साबित होंगी।शाहंशाहपुर गोआश्रय केंद्र में बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना की गई है। यहां रोजाना गोबर की खपत होगी और वह क्षेत्र के किसानों से ही खरीदा जाएगा। इसके बदले में उन्हें पैसा मिलेगा और सस्ती दर पर जैविक खाद भी उपलब्ध कराई जाएगी। शास्त्री फल व सब्जी मंडी का नवीनीकरण किया गया है। पूर्वांचल की इस सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में किसानों को अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने की भी सुविधा रहेगी। उनके उत्पादों की सैंपलिंग भी की जाएगी और बेहतर उत्पादकता के लिए टिप्स भी दिए जाएंगे। राजकीय पशु धन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजी लाइन का नवीनीकरण किया गया है। यह आराजी लाइन और उसके आसपास से किसानों के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है।