कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पटना से .प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर तेजप्रताप ने गंभीर आरोप लगाया.विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, पोलिटिकल सलाहकार संजय यादव पर नाराज हो गये तेजप्रताप यादव.लालू प्रसाद यादव के परिवार में जारी उठापटक और टशन के बीच तेजप्रताप यादव के तेवर नरम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद जैसे ही उनके पिता लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे तेजप्रताप ने अपने तेवर को और भी बगावती कर लिया. पिता के पटना पहुंचने के बाद विधायक तेजप्रताप यादव ने पहले उनको एयरपोर्ट पर रिसीव किया लेकिन राबड़ी आवास में एंट्री नहीं मिली तो धरना दिया जिसके बाद लालू और राबड़ी को भी उनको मनाने की कोशिश करनी पड़ी.नाराज तेजप्रताप यादव अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. उनका आरोप था कि लालू यादव से उन्हें मिलने नहीं दिया गया. जब तक वह लालू यादव से मिल नहीं लेते धरने पर बैठे रहेंगे. तेजप्रताप ने यह मैसेज देने की कोशिश की कि परिवार में और पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रविवार की ही देर रात लालू प्रसाद और राबड़ी देवी तेजप्रताप यादव के आवास पर पहंचे तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ. गुस्से में लाल हो रहे तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद के आते ही शांत हो गए और उनका पैर पानी से धोया. तेजप्रताप दूध से भी अपने पिता का पैर धोना चाहते थे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया.तेजप्रताप ने लगे हाथ ही अपने सबसे बड़े विरोधी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ भी जमकर आग उगला और उनको आरएसएस का एजेंट तक करार दे दिया. तेजप्रताप यादव ने लालू प्रसाद तक ये बात पहुंचा दी कि जब तक राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को राजद से नहीं निकालेंगे तब तक हमें राजद से कोई मतलब नहीं है.पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर आरोप लगाया कि पटना एयरपोर्ट पर हमें उन्होंने धकेला है. लालू के बड़े बेटे का कहना था कि छात्र युवा राजद के के गुंडों के द्वारा भी हमें धकेला गया और जगदानंद सिंह ने भी हमें धक्का देने का काम किया. तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह आरएसएस का आदमी है और हम जल्द ही एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.