कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीपी ने मिलकर देश का अपना पहला मोबिलिटी स्टेशन शुरू कर दिया है. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में बताया कि इस मोबिलिटी स्टेशन पर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन समेत कई तरह के ईंधन का विकल्प उपलब्ध होगा. फ्यूल एंड मोबिलिटी ज्वाइंड वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड का यह पेट्रोल पंप नवी मुंबई के नावड़े में शुरू किया गया है.रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित चुनौतीपूर्ण माहौल में जियो-बीपी विश्वस्तरीय मोबिलिटी स्टेशनों का नेटवर्क शुरू कर रही है. इन स्टेशनों पर उपभोक्ताओं को ईंधन के कई विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे. बीपी ने 2019 में रिलायंस के स्वामित्व वाले 1,400 से ज्यादा पेट्रोल पंपों और 31 विमान ईंधन स्टेशनों में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. अब इन 1,400 से ज्यादा पेट्रोल पंपों को जियो-बीपी नाम से री-ब्रांड किया जाएगा.रिलायंस के मौजूदा पेट्रोल पंपों को इस संयुक्त उपक्रम को ट्रांसफर कर दिया गया था. संयुक्त उद्यम के तहत 2025 तक पेट्रोल पंपों की संख्या 5,500 तक पहुंचाने की योजना है. आरबीएमएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस के पास ही है. देश के वाहन ईंधन खुदरा क्षेत्र पर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों का दबदबा है. देश में कुल 78,751 पेट्रोल पंपों में ज्यादातर सरकारी कंपनियों के हैं. आरबीएमएल के 1,427 आउटलेट्स हैं, जबकि रोसनेफ्ट के समर्थन वाली नायरा एनर्जी के 6,250 पेट्रोल पंप हैं. वहीं, शेल के पेट्रोल पंपों की संख्या 285 है.जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों पर ग्राहकों को सामान्य पेट्रोल-डीजल . इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त कीमत भी नहीं वसूली जाएगी. इन स्टेशनों पर मिलने वाला फ्यूल अंतरराष्ट्रीय पर विकसित एक्टिव टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. ये ईंधन इंजन के नाजुक पार्ट्स पर एक प्रोटेक्टिव लेयर तैयार करेगा. इससे इंजन ज्यादा समय तक साफ सुथरा रहेगा. यही नहीं, एक्सप्रेस ऑयल चेंज आउटलेट्स से कैस्ट्रॉल लुब्रीकेंट खरीदकर बदलवाने पर टू-व्हीलर चालकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा.देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोगों को जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग और बैटरी स्वैप करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस संयुक्त उपक्रम के तहत अलग से मोबिलिटी प्वाइंट्स भी बनाए जाएंगे, जिन पर ग्राहकों को ईवी चार्जिंग सुविधा उपलब्ध रहेगा.